बारां/सीसवाली (फिरोज खान)। सीसवाली कस्बे के मदारपुरा मोहल्ले में सफाई व्यवस्था नहीं होने पर समाजसेवी बंटी मेवाती की टीम ने मोहल्ले में सफाई की। मोहल्ले में कचरे का ढेर लगा हुआ था। आंधी तूफान के चलते यह कचरा मुख्य रास्ते पर फैल जाता है। इस कारण जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। इसको लेकर मोहल्ले के लोगों ने बंटी मेवाती को बताया तो वह स्वयं ही अपनी टीम को लेकर पहुंचे और सफाई की। गर्मी व बरसात के कारण गंदगी से बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ था ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए हमने अपने स्तर पर ही सफाई की। पिछले कई दिनों से मदारपुरा में वार्ड नंबर 6 में हो रही गंदगी को हटाया गया। टीम में शेख पिंकू रामेश्वर कहार, गुलजार मेवाती, गफ्फार मेवाती, पिंटू रेगर, रवि रेगर, असलम मेवाती, तालिब मेवाती, अशफाक मेवाती, मनोज मेहरा, मंगुद्दीन शायर मेवाती, नईम मेवाती, इमरान मिस्त्री, जाकिर देशवाली, छोटू मंसूरी, शाहरुख मेवाती, सैफ अली आशिक मेवाती, एहसान मेवाती इस्लाम मेवाती, लोकेश रेगर के साथ मिलकर सफाई की।